क्या है खास इन नए Dell लैपटॉप्स में?
Dell 14 Plus और Dell 16 Plus पारंपरिक डिजइन वाले पावरफुल लैपटॉप हैं, जबकि Dell 14 2-in-1 को 360-डिग्री फोल्ड कर टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. तीनों लैपटॉप्स में 14 से लेकर 16 इंच तक की डिस्प्ले मिलती है, जिनका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल तक है. स्क्रीन ब्राइटनेस 300 निट्स तक जाती है.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
तीनों लैपटॉप्स में Intel Core Ultra 7 256V प्रोसेसर दिया गया है, जो कि AI-आधारित टास्क को स्मूथली मैनेज करता है. इसके साथ 16GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज दी गई है, जिससे लैपटॉप तेज और रिस्पॉन्सिव काम करता है.

बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी
Dell 14 Plus और Dell 14 2-in-1 में कंपनी का दावा है कि 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है, जबकि Dell 16 Plus में 20 घंटे तक का बैकअप मिलता है. सभी डिवाइसेज Dell की Express Charge तकनीक के साथ आते हैं, जो सिर्फ 60 मिनट में 80% तक चार्ज कर देती है.
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स
इन लैपटॉप्स में लेटेस्ट Wi-Fi 7, Bluetooth, USB 3.2 Gen 1 Type-A, USB 3.2 Gen 2 Type-C, Thunderbolt 4 (DisplayPort 2.1), HDMI 2.1 पोर्ट, और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
भारत में कीमत और उपलब्धता
तीनों मॉडल्स Dell की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं.







