न कोई बड़ी डिग्री न इंटरव्यू, सिर्फ 7वीं पास पा सकेंगे झारखंड में सरकारी वर्दी; 1614 पदों पर निकली भर्ती

झारखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड होम गार्ड विभाग ने 1614 पदों पर होम गार्ड भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खास बात ये है कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए केवल 7वीं या 10वीं पास होना ज़रूरी है और किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2025 से शुरू होगी और 30 जून 2025 आखिरी तारीख रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती का पूरा ब्योरा
झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 के तहत कुल 1614 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें रूरल होम गार्ड (रांची) के लिए 1276 पद, अर्बन होम गार्ड – पुरुष के लिए 169 पद और अर्बन होम गार्ड – महिला के लिए भी 169 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो रूरल होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 7वीं पास होना आवश्यक है। वहीं, अर्बन होम गार्ड पद के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।
क्या होगी आयु सीमा
आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में तय की गई है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी।
शारीरिक मापदंडों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य, ओबीसी और बीसी वर्ग में लंबाई 162 सेमी और सीना 79 सेमी निर्धारित है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए लंबाई 157 सेमी और सीना 76 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए सभी वर्गों में न्यूनतम लंबाई 148 सेमी होनी चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए सीने की माप आवश्यक नहीं है।
इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी और इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।







