Aadhaar Card: आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका

Aadhaar Card: आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका

Aadhaar Card: आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका :how to change your surname in Aadhaar card Instantly know offline online method
Aadhaar Card: आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका

How to change your surname in Aadhaar Card: शादी के बाद आधार कार्ड में अपना सरनेम कैसे बदलें? जानें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत, पूरा तरीका…

आधार कार्ड भारत में आज सबसे जरूरी पहचान पत्र में से एक बन गया है। बैंक से लेकर सरकारी स्कीम तक, आधार कार्ड की जरूरत अब हर जगह पड़ती है। लेकिन अगर आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत है तो आको कई जगह पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। खासतौर पर शादी के बाद कई महिलाएं अपना सरनेम बदल लेती हैं और ऐसे में जरूरी है कि आधार कार्ड में भी बदलाव किया जाए।

आधार कार्ड में सरनेम बदलना क्यों है जरूरी?
शादी के बाद सरनेम बदल लेने पर भी अगर आधार कार्ड में आपका पुराना सरनेम ही है, तो बाद में आपको पैन कार्ड (PAN card), वोटर आईडी (voter ID), बैंक अकाउंट की जानकारी में गड़बड़ी का सामना करना पड़ सकता है। इससे सरकारी सेवाएं मिलने से लेकर कई महत्वपूर्ण kecax में दिक्कत आ सकती है। इसलिए आधार में सरनेम अपडेट करना बहुत जरूरी है।

आधार सरनेम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड में सरनेम बदलने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज- मैरिज सर्टिफिकेट है। इससे यह साबित हो जाता है कि शादी वैध है और आप सरनेम बदलने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

इसके अलावा, आप कुछ अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

पासपोर्ट, जिस पर पति का नाम हो
पैन कार्ड, जिस पर पति का नाम हो

इसके अलावा आप आधार में पति का नाम जोड़ने और अपना सरनेम बदलने के लिए बैंक स्टेटमेंट/पासबुक जैसे दस्तावेज भी सबमिट कर सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन आधार में सरनेम कैसे बदलें?
-UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट MyAadhaar पोर्टल पर जाएं और अपना आधार नंबर व OTP एंटर करके लॉगइन करें।

-इसके बाद Update Aadhaar सेक्शन में जाएं और फिर अपडेट किए जाने वाले Name ऑप्शन को चुनें।

-इसके बाद नई डिटेल्स यानी अपना नया सरनेम और अन्य जरूरी जानकारी एंटर करें।

-अब अपना सरनेम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे गैजेट नोटिफिकेशन, मैरिज सर्टिफिकेशन या अन्य लीगल डॉक्युमेंट ऑफर करें।

-फिर आपको अपडेट के लिए लगने वाली 50 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी।

-इसके बाद अपनी डिटेल्स को रिव्यू करें, रिक्वेस्ट सबमिट करें और Service Request Number (SRN) सेव कर लें ताकि आप अपनी अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक कर सकें।

आधार सेंटर जाकर ऑफलाइन सरनेम बदलने का तरीका

-अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं, फॉर्म फिल करें और इसमें जरूरी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर आदि भरें।

-इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जैसे मैरिज सर्टिफिकेट आदि सबमिट करें। ध्यान रहे कि वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डॉक्युमेंट भी आपके पास हों।

-इसके बाद नया फोटो और फिंगरप्रिंट या बायोमीट्रिक जानकारी ली जाएगी।

-फिर आपको अपनी जानकारी अपडेट के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी।

-ऐप्लिकेशन सबमिट करने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक करसकते हैं।

Leave a Comment