महज 50 हजार में मिल जाते हैं ये तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, फुल चार्ज में देते हैं धुआंधार रेंज
Electric Scooter: आज हम आपके लिए ऐसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिटेल्स लेकर आए हैं जिन्हें महज 50 हजार की रेंज में खरीदा जा सकता है और ये तगड़ी रेंज भी देते हैं.
एवन
1/5
एवन
एवन ब्रांड अपने पर्यावरण के अनुकूल और किफायती स्कूटरों के लिए जाना जाता है. एवन ई-स्कूट एक आरामदायक सवारी, अच्छी रेंज और 50 किमी/घंटा की अधिकतम गति ऑफर करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 49,000 रुपये है और ये 70 किमी की रेंज भी ऑफर करता है.
गेमापाई मिसो
2/5
गेमापाई मिसो
गेमापाई मिसो दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 60 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 44,000 रुपये है. ये एक दमदार परफॉर्मेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. 45 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी आसानी से हासल कर लेता है.

ओला गिग
3/5
ओला गिग
ओला गिग बाजार में हाल ही में आया है, लेकिन अपनी शानदार खासियतों और बेहतरीन प्राइज पॉइंट के कारण काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसकी कीमत ₹50,000 से थोड़ी ज़्यादा है, लेकिन यह एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दमदार रेंज देता है. यह 50 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड भी ऑफर करता है. इसकी कीमत 55,000 रुपये है.
टुनवाल स्पोर्ट
4/5
टुनवाल स्पोर्ट
ये एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. एक बार चार्ज करने पर 70 किमी तक की रेंज और लगभग 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करता है. टुनवाल स्पोर्ट जेल बैटरी से लैस है. इसकी कीमत 45,000 रुपये है.
कोमाकी XGT KM
5/5
कोमाकी XGT KM
कोमाकी XGT KM 50000 से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में सबसे ऊपर है. जोरदार डिज़ाइन और बेहतरीन टॉप स्पीड इसे आगे रखते हैं. यह स्कूटर 50 किमी/घंटा तक की गति तक पहुँच सकता है. यह जेल बैटरी से लैस है. कोमाकी XGT KM एक बार चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज ऑफर करता है. इसकी कीमत 47,000 रुपये है.