Krishi Vibhag Bharti कृषि विभाग में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति 07 मई तक

Krishi Vibhag Bharti कृषि विभाग में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति 07 मई तक

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजनांतर्गत कांकेर जिले में माइक्रो वाटरशेड सचिव के कुल 28 पदों की संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। कृषि विभाग के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्रों की स्क्रुटनी पश्चात पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची 07 मार्च 2024 को जारी किया जाकर 15 मार्च 2024 तक दावा आपत्ति मंगवाई गई थी, जिसमें 05 आवेदन निर्धारित तिथि तक प्राप्त हुए थे। तदुपरांत आचार संहिता लग जाने के कारण आगे की कार्यवाही पूरी नहीं की गई थी । अत पुनः सचिव पद की नियुक्ति हेतु 07 मई 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है, जिसे कांकेर जिले के वेबसाईटwww.kanker.gov.inमें अपलोड भी कर दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। उक्त सूची के संबंध में यदि किसी आवेदकों को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से परियोजना प्रबंधक WCDC, सह उपसंचालक कृषि कांकेर के नाम से कार्यालय उप संचालक कृषि में कार्यालयीन समय में 07 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त दावा, आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment