Career Tips: JEE और Btech छोड़िए, 12वीं के बाद ये 5 कोर्स बदल देंगे आपकी तकदीर, लाखों में होगा सैलरी पैकेज
जेईई एस्पिरेंट्स के पास कई क्षेत्रों में करियर बनाने का मौका होता है. ये सेक्टर भी आपको आकर्षक सैलरी दिलाने में मदद करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि जेईई एस्पिरेंट्स और कौन-कौन से फील्ड में जा सकते हैं.
03
डाटा साइंस अच्छा विकल्प: एजुकेशन एक्सपर्ट सीता राम ने बताया कि पिछले कुछ साल में तेजी से डाटा साइंटिस्ट की मांग बढ़ी है. आंकड़ों के ट्रेंड को जानना और उसे आसान भाषा में समझाने की कला है, तो डाटा साइंटिस्ट भी बन सकते हैं. डाटा साइंटिस्ट की सैलरी भी इंजीनियर्स से कम नहीं होती. इसके लिए डाटा साइंस में बीएससी या बीसीए या फिर सांख्यिकी में बीएससी करके भी इस फील्ड में करियर बना सकते हैं. वर्तमान में डाटा साइंटिस्ट की मांग बढ़ रही है.
04
आर्किटेक्चर भी बन सकते हैं: एजुकेशन एक्सपर्ट ने बताया कि आर्किटेक्चर ऐसा फील्ड है, जो आपकी क्रिएटिविटी और एनालिटिकल स्किल को करियर में आगे बढ़ाता है. आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहतर करियर ऑप्शन माना जाता है क्योंकि डिजाइन से लेकर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट तक में मैथ्स का इस्तेमाल होता है. इसके लिए स्टूडेंट्स बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन ले सकते हैं.

05
रिसर्च साइंटिस्ट भी अच्छा फील्ड: रिसर्च साइंटिस्ट की मांग में इजाफा हो रहा है. कंपनियां इनकी हायरिंग कर रही हैं. रिसर्च साइंटिस्ट प्रयोग करते हैं, डाटा का एनालिसिस करते हैं. इसके साथ वो एक निष्कर्ष तक पहुंचते हैं और कंपनियों या संस्थान को नई जानकारी देते हैं. इसके लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ बीएससी कर सकते हैं और इसके साथ अपनी रिसर्च को आगे बढ़ाएं.
06
एविएशन फील्ड: एजुकेशन एक्सपर्ट सीता राम ने बताया कि एविएशन के फील्ड में जेईई एस्पिरेंट्स के लिए भी कम मौके नहीं होते. यह ऐसी इंडस्ट्री है, जो कई तरह की नौकरी ऑफर करती है. एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स के पास दो ऑप्शन होते हैं. पहला या तो वो पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर पायलट बनने की तैयारी करें या फिर एविएशन में बीबीए और आगे की पढ़ाई करने के बाद करियर के दूसरे विकल्प अपनाएं. यह उनकी पसंद और नापसंद पर निर्भर करता है. एविएशन में ग्रेजुएशन के बाद कई मौके मिलते हैं, जिसे वो अपनी पसंद से चुन सकते हैं.
07
फॉरेंसिक साइंस: एजुकेशन एक्सपर्ट ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस में भी कम मौके नहीं होते. यह ऐसा विषय है, जिसमें साइंटिफिक मैथड और प्रिंसिपल्स के साथ लीगल डिसीजन मेकिंग पर फोकस किया जाता है. इसके लिए फॉरेन साइंस, फॉरेंसिक बायोलॉजी या फॉरेंसिक पैथोलॉजी में बीएससी करके इस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं.