कवर्धा : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 अप्रैल को, 61 पदों पर होगी भर्ती

कवर्धा : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 अप्रैल को, 61 पदों पर होगी भर्ती

जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम द्वारा 22 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प जिला न्यायालय रोड स्थित रोजगार कार्यालय परिसर, कवर्धा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 61 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ’बीमा सखी कि 50 पद, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता के 10 पद कंप्यूटर ऑपरेटर के 1 पद के ’कार्य क्षेत्र कबीरधाम जिला रहेगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति और छायाप्रति जैसे कि रोजगार पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो (1 नग), ड्राइविंग लाइसेंस (यदि आवश्यक हो) के साथ नियत समय पर उपस्थित होना होगा। यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है और नियुक्ति प्रक्रिया का संचालन संबंधित नियोजक द्वारा ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

महासमुंद : सखी वन स्टॉप सेंटर हेतु विभिन्न पदां पर महिला अभ्यर्थियों से 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर महासमुंद में नवीन वित्तीय मापदण्ड एवं मानव संसाधन की स्वीकृति के अनुसार सेवा प्रदाताओं की भर्ती की जा रही है। केंद्र का संचालन नवीन मार्गदर्शिका 2022 के तहत किया जाएगा।
सखी वन स्टॉप सेंटर, जो कि महिलाओं से संबंधित सहायता संस्था है, जिसमें दैनिक कार्यों के संचालन हेतु निम्न पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर एवं कार्यालय सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के एक-एक पद शामिल है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 30 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे के बीच पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, महासमुंद, पिन कोड 493445 के पते पर प्रेषित कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिले की आधिकारिक वेबसाइट अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती हैं, इसलिए सभी पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Comment