KVS Admission 2025: 29 अप्रैल को जारी होगी केंद्रीय विद्यालय की दूसरी मेरिट लिस्ट, जानें कैसे कर सकते हैं चेक, क्या रहेगी आगे की प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)आज आधिकारिक तौर पर दूसरी क्लास से 12वीं क्लास तक के प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट जारी करेगा। इसमें 11वीं क्लास की एडमिशन लिस्ट नहीं होगी। 11वीं को छोड़कर 2 से 12वीं क्लास की लिस्ट जारी की जाएगी। एक बार लिस्ट जारी होने पर उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कूल जाकर देख सकते हैं। अगर आपका चयन हुआ है, तो एडमिशन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। इसके लिए 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक का समय दिया गया है। अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें, जिनकी एडमिशन में जरूरत है।
How to check KVS Admission List 2025
इस तरीके से आप आसाना से केवीएस एडमिशन की लिस्ट चेक कर सकते हैं?
Step 1.सबसे पहले Kendriya Vidyalaya के उस स्कूल की वेबसाइट पर जाएं, जहां आप एडमिशन कराना चाहते हैं?
यहां आपको होम पेज पर प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट दिखाई देगी। यहां बालवाटिका और 2 से 12वीं क्लास के लिंक पर क्लिक करें।
इसमें अपने बच्चे काम नाम सर्च करें।
इसके बाद इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकालकर रख लें।
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी)
माता-पिता/अभिभावक का अपडेटेड सर्विस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
माता-पिता/अभिभावक का ट्रांसफर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
रेजिडेंट सर्टिफिकेट
जाति सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
आय सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
एपीएएआर आईडी विवरण
पिछली कक्षा की मार्कशीट (फोटोकॉपी)
केवीएस प्रवेश 2025: आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के दिशानिर्देशों के अनुसार, बालवाटिका क्लासों के लिए ऐज मानदंड सख्ती से परिभाषित किए गए हैं।
बालवाटिका-1 के लिए 3 से 4 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए
बालवाटिका-2 के लिए 4 से 5 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए
बालवाटिका-3 के लिए 5 से 6 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए
इन ऐज लिमिट की कैलकुलेशन 31 मार्च 2025 तक की जाती है। कक्षा 2 और उससे ऊपर के प्रवेश के लिए, न्यूनतम आयु धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।