अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम वाला वाटरप्रूफ फोन
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो प्रीमियम डिज़ाइन, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता हो, तो Motorola Edge 50 Pro के अच्छा ऑप्शन। मोटोरोला का यह सिर्फ खूबसूरत नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी जबरदस्त है। क्योंकि इस फोन में आपको 50MP का शानदार सेल्फी कैमरा, 144Hz का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, IP68 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर यह फोन अभी कमाल के डिस्काउंट पर मिल रहा है। अमेजन पर यह फोन 6500 रुपये से ज्यादा की छूट पर बेचा जा रहा है। जानिए Edge 50 Pro पर मिलने वाली खास डील के बारे में सबकुछ:

Motorola Edge 50 Pro पर गदर की छूट
अमेजन पर Moto Edge 50 Pro का 12GB रैम और Caneel Bay कलर वेरिएंट अमेजन पर 6,759 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। Edge 50 Pro को कंपनी ने 35,999 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन अभी मोटोरोला Edge 50 Pro अभी अमेजन पर 30,490 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही फोन पर बैंक और एक्सचेंज छूट भी है जिसको फायदा उठा कर आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।